बस्ती में दस हजार से अधिक विद्युत बकायेदारों का काटा जायेगा कनेक्शन
बस्ती : जिले में दस हजार से अधिक बकाये होने पर बिजली विभाग विद्युत कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को बिजली विभाग के चारों डिवीजन के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक सुबह-शाम छोपेमारी करें बिजली चोरी करने वालों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करा कर आवश्यक कार्रवाई करे।
बिजली विभाग के लिए अलग से विजिलेंस थाना खुला है। बकाया न देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि दस हजार रूपये से अधिक बकाये दारों का विद्युत संयोजन काट दिया जाये।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करें और शासन को अधिक से अधिक राजस्व दें। उन्होंने कहा कि कम लोड पर ज्यादा लोड देने वालो की भी जांच करा कर उनसे निधार्रित शुल्क वसूला जाये। उनकी क्षमता बढ़वाने के लिए कनेक्शन धारको बताया जाये।