हाजीपुर/पटना : बिहार में वैशाली जिले के कटहरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से पुलिस ने 120 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिली थी कि कटहरियाबुजुर्ग गांव में शराब की बड़ी खेप लाई गई है।
इसी आधार पर पुलिस ने कटहरियाबुजुर्ग गांव में छापेमारी की। इस दौरान एक बंद पड़े मुर्गी फार्म के निकट लावारिस हालत में खड़ी कार, पिकअप वैन और ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वाहनों से हरियाणा निर्मित 120 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। सूत्रों ने बताया कि मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।