शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री गिरिराजमणि पोखरेल हुए कोरोना पॉजिटिव
काठमांडू (एजेंसी): नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री गिरिराजमणि पोखरेल कोरोना पॉजिटिव होने वाले देश के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं। यह जानकारी उनके निजी सहयोगी ने दी।
मंत्री गिरिराजमणि पोखरेल के निजी सचिव पूरन के.सी. ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, मंत्री पोखरेल जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
एक साक्षात्कार में, उनके सहयोगी ने कहा कि बुखार होने के बाद मंत्री गिरिराजमणि पोखरेल को शनिवार को काठमांडू घाटी स्थित पाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े:— सख्त कदम: ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को फ्लैग किया
पूरन ने कहा, उनका स्वैब शनिवार को लिया गया और इसकी जांच में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
मंत्री गिरिराजमणि वर्तमान में अस्पताल के एक आइसोलेशन वार्ड में इलाज करा रहे हैं।
यह भी देखें:— बरौधा में वाहन चेकिंग के नाम पर जमकर अवैध वसूली
इससे पहले, शनिवार को, संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने पुष्टि की थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बीमारी से संक्रमित होने वाले वह देश के पहले कैबिनेट मंत्री हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।