
गाजियाबाद : जिले में बदमाशों के हौंसले दिनों-दिन बुलंद हो रहे हैं और उन्होंने उद्योगपति अजय पांचाल की अपहरण के बाद मंगलवार को हत्या कर दी।

उद्योगपति की सोमवार शाम हज हाउस के पास लावारिस हालत में कार खड़ी मिली थी और आज सुबह थाना लिंक रोड क्षेत्र में उनका शव मिला। शरीर पर पिटाई के निशान और तार से गला दबाकर की हत्या की आशंका है। उद्यमी की साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की केबल बनाने की फैक्ट्री है। वह कल दोपहर में अचानक से लापता हो गए थे।