विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की आरोग्य सेतु एप की सराहना, पूर्वानुमान में मिली मदद
नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी फैलने के दौरान आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में करोड़ोंं लोगों ने इसे डाउनलोड किया था। सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस व अदालत ने नहीं, भैंस ने सुलझाया चोरी का मामला
दुनिया में फैले कोरोना वायरस के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने भारत के प्रयासों की सराहना की है। लोगों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल करने को महानिदेशक ने सही बताते हुए कहा कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को कोरोना के संभावित क्लस्टर्स के बारे में पूर्नानुमान लगाने में मदद की और इसी क्रम में जांच का दायरा भी बढ़ा। उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य विभाग को बड़ी मदद मिली।
गेब्रियेसस ने कहा, ‘भारत में आरोग्य सेतु ऐप को 1 करोड़ पचास लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। साथ ही इससे कोरोना के मरीजों के क्लस्टर्स का पूर्वानुमान भी मिल सकता है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 75 हजार 881 हो गया है। और ठीक हुए मरीजों की संख्या 62 लाख के पार हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।
मंगलवार को देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही। देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 10 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही। भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आये थे। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69 प्रतिशत है।
बुलंदशहर में चलती कार बनी आग का गोला, कारसवारों ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान