इस मैच में खेल सकते है विस्फोटक गेल, पंजाब को मिलेगी राहत
नई दिल्ली : यूएई में इस बार हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब का सफ़र काफी ख़राब रहा है. यहाँ टीम टीम ने अभी तक 7 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर सकी है.
किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी पड़ेगी. केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम इस टाइम प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे है.
टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा कप्तान केएल राहुल के ऊपर ही दिख रहा है. हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक अच्छी खबर तब मिली जब टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने बताया कि आईपीएल के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल पूरी तरह से फिट हो गये हैं और जल्द टीम में वापसी कर सकते हैं.
दरअसल गेल को पेट दर्द (फूड पॉइजनिंग) की प्रॉब्लम हैं, जिसकी वजह से वो सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. गेल ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से एक फोटो साझा की थी.
इसके बाद सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल के प्रैक्टिस पर वापस आने की फोटो साझा की थी. इस बार गेल आईपीएल 2020 में एक भी मैच नहीं खेल सके है. वैसे आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक गेल के नाम लीग में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.
उम्मीद की जा रही है कि क्रिस गेल पंजाब की टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शारजाह में 15 अक्टूबर को होने वाले मैच से वापसी कर सकते है. टीम के सूत्रों के अनुसार अगर इस मैच में गेल की वापसी हुई तो यहाँ जहां की छोटी बाउंड्री का फायदा उठाकर ये कैरेबियाई बल्लेबाज जमकर धमाल कर सकता है.