आईपीएल : सीएसके ने हैदराबाद को 20 रन से दी मात
शेन वॉटसन (42) और अंबाती रायडू (41) की पारी से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दुबई में खेली गयी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से मात दी. सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी.
चेन्नई से अंबाती रायडू (41) खलील अहमद की गेंद पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट हुए. शेन वॉटसन (42) टी नटराजन की गेंद पर मनीष पांडे ने कैच लपका. कप्तान धोनी (21) टी नटराजन की गेंद पर विलियमसन के हाथों आउट हो गए. वही रवींद्र जडेजा 25 रन बनाए, दीपक चाहर दो रन बनाकर नाबाद रहे.
जवाब में हैदराबाद की टीम लड़खड़ाती रही. कप्तान डेविड वार्नर (9) को सैम कुर्रन ने आउट किया. मनीष पांडे (4) रन आउट हुए. बेयरस्टो 23 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. प्रियम गर्ग (16) करन शर्मा की गेंद पर आउट हुए. विजय शंकर (12) भी सस्ते में निपट गए.
हालांकि टीम को केन विलियमसन (57 रन, 39 गेंद, 7 चौके) ने सँभालने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गयी और जीत के लिए जरुरी 20 रन से पहले ही सिमट गयी.