टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

हैदराबाद में भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, कहीं बाइक तो कहीं पानी में बही कार

नई दिल्ली: हैदराबाद में मौसम की मार से हाहाकार मच गया है। 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया। कई जगह कारें बहने लगीं। कहीं मोटरसाइकिल के साथ इंसान भी बहते दिखे।

मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्‍न हैं। सड़कों पर सैलाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़े:—  राजधानी त्रिपोली में सामूहिक कब्र से नौ अज्ञात शव बरामद 

मूसलाधार बारिश से हालात इतने भयावह हो गए कि कई जगह पानी में फंसे लोंगों को निकालने के लिए सड़कों पर नाव को उतारना पड़ा। पानी के बीच फंसे लोगों को राज्‍य आपदा प्रबंधनकी टीम ने रेस्क्यू किया।

https://twitter.com/TelanganaMaata/status/1316239808759361536?s=20

हैदराबाद में बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों पर कहीं कारें बहने लगीं तो कहीं बाइक भी बहती दिखाई दीं। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी देखें: —  अवैध स्लाटर हाउस पर चला प्रशासन का बुल्डोजर 

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बाढ़ का पानी आ गया है। झील में बाढ़ की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं।

 


आपको बता दें कि बारिश की वजह से उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब अगली डेट पर परीक्षा होगी।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश हुई। राज्य के विशाखापट्टनम जिले में भारी वर्षा के कारण 40 गांव के करीब 350 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button