हैदराबाद: भारी बारिश के चलते गिरी मकान की दीवार, नौ लोगों की मौत
हैदराबाद: हैदराबाद में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मंगलवार रात करीब 10 बजे एक मकान की दीवार गिर गई जिससे एक नवजात बच्चे सहित नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना मंगलवार रात काे उस समय घटी जब भारी बारिश के कारण एक बड़ी दीवार करीब 10 मकानों पर ढह गई।
यह भी पढ़े:— राजधानी त्रिपोली में सामूहिक कब्र से नौ अज्ञात शव बरामद
रिपोर्ट के अनुसार दीवार गिरने से दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई है। प्रभावितों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं और चार अन्य अलग-अलग परिवारों से हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल लोगों का ओवैसी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
यह भी देखें: — गायत्री प्रजापति के मैनेजर ने खोले कई राज, बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की …
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) आपदा प्रबंधन बल के जवानो ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से शवों को निकाला है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी जीएचएमसी की मदद कर रही है।
इस बीच मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज भी गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।