आईपीएल : पंजाब टीम में अपने बल्लेबाज़ी क्रम से नाखुश है मैक्सवेल
यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है. यहाँ पंजाब की टीम 7 मैचों में सिर्फ एक में जीत दर्ज कर सकी है.
हालांकि टीम के कई शानदार बल्लेबाज है लेकिन पंजाब का बल्लेबाजी आर्डर काफी फ्लॉप रहा है. खासकर टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके है.
मैक्सवेल ने 2014 में पंजाब टीम में जगह बनाई थी और 552 रन भी बनाए जिससे टीम को पहली बार फाइनल में पहुंची थी. हालांकि उनके लिए यादगार साल 2017 रहा जब उन्होंने टीम की कप्तानी की थी. उस समय को याद करते हुए मैक्सवेल ने कहा कि 2014 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मेरे लिए 2017 अच्छा साल साबित हुआ.
2017 के सीजन में मुझे कई कई बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला और गेंदबाजी भी की थी.उन्होंने कहा कि 2017 में मैंने 173 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाये और 6.57 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके .हालांकि इस बार टीम में रोल के बारे में मैक्सवेल बोले कि इस वर्ष मुझे नंबर पांच पर बल्लेबाजी का मौका मिला और मै उस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूँ.
मेरा मानना है कि मैंने अपनी ओर से पूरी इस रोल को निभाने की पूरी कोशिश की है जितनी मैं कर सकता हूं. हमारे पास निकोलस पूरन हैं. जो नंबर चार पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते है.
मैक्सवेल ने आईपीएल के इस सीजन में 7 मैचों में 14 के औसत से सिर्फ 58 रन बनाए है और वैसे तो वो बड़े-बड़े छक्कों के लिए फेमस है लेकिन इस बार एक भी छक्का नहीं मार सके हैं. यही वजह है कि पंजाब टीम इस टाइम प्वॉइंट टेबल पर सबसे नीचे स्थान पर है.
दूसरी ओर पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम ग्लेन मैक्सवेल की निराशजनक फॉर्म है. मैक्सवेल ने निराशजनक फॉर्म की वजह और टीम में अपने नए रोल के बारे में बताया है.