मोहम्मद नाजिम ने कहा-डबल रोल निभाना एक बड़ा चैलेंज
मुम्बई : स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ ने साल 2010 में अपने पहले सीज़न के लॉन्च के बाद से ही दर्शकों के बीच अपार लोकप्रियता और प्यार हासिल किया। यह शो जल्द ही अपने नए सीज़न के साथ लौट रहा है जहां दर्शकों को कई नए और लुभावने ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे।
साथ निभाना साथिया के सीजन 2 के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
एक तरफ जहां देवोलीना भट्टाचार्जी और रूपल पटेल दर्शकों को गोपी, कोकिलाबेन की भूमिका दोहराते नज़र आएँगे वहीं मोहम्मद नाज़िम उर्फ अहम अपने नए डबल रोल से दर्शकों को आश्चर्यचकित करेंगे। मोहम्मद नाज़िम इस बार अहम और जग्गी दोनों ही किरदार में नज़र आएँगे। अहम की तरह दिखने वाले जग्गी, जिसे पहले सीज़न में पेश किया गया था, वह एक बार फिर इस सीज़न में लौट रहे हैं और वह आगामी स्टोरीलाइन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
एक बार फिर डबल रोल वाली भूमिका निभाने वाले मोहम्मद नाज़िम कहते हैं, “मुझे एक ही समय में अहम और जग्गी दोनों किरदार निभाने का अवसर मिला है। दोनों ही किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, इनके अलग-अलग शेड्स और लेयर्स हैं और यही मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करता है। वे एक जैसे दिखते जरूर हैं लेकिन जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण, उनका काम करने का तरीका और रिश्तों के साथ उनका व्यवहार बेहद अलग है।
हालांकि, इन दो अलग-अलग किरदारों को निभाना एक चुनौती है। मैं सकारात्मक हूं कि जग्गी का किरदार दर्शकों को उतना ही जोड़े रखेगा जितना अहम का किरदार है। शो का लॉन्च करीब आते ही मेरा उत्साह और बढ़ रहा है। मैं डबल रोल निभाने को लेकर बहुत खुश हूं। यह मेरा सपना पूरा होने जैसा है क्योंकि मैं हमेशा डबल रोल निभाना चाहता था और मैं चाहता हूं कि दोनों किरदारों को दर्शकों से समान रूप से प्यार और आकर्षण मिले।”
डबल रोल के साथ डबल लोड ड्रामा जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित, इस शो का दूसरा सीज़न नवरात्रि के उत्सव के बीच 19 अक्टूबर से प्रसारित होगा। प्रतिभाशाली अभिनेता हर्ष नागर और स्नेहा जैन अनंत और गेहना के रूप में मुख्य भूमिकाएँ निभाएंगे।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज ,जाने उनके जीवन से जुड़े किस्से
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।