डेनमार्क ओपन : किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में
डेनमार्क ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पांचवीं वरीय किदाम्बी श्रीकांत ने अपने शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को 37 मिनट तक चले मैच में श्रीकांत ने 21-12, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बना ली.
श्रीकांत की अब हमवतन शुभंकर डे और कनाडा के जैसन एंथनी हो शुइ के बीच हुए मैच के विजेता से टक्कर होगी. एक अन्य मैच में उन्नीस वर्षीय लक्ष्य सेन ने क्रिस्टो पोपोव को सीधे गेम में 21-9, 21-15 सेहराया. अब उनकी दूसरे दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से टक्कर होगी.
श्रीकांत नेजीत के बाद कहा कि मैं पिछली बार ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में खेला था, जहां पहले दौर में में हार मिली थी. मुझे प्रैक्टिस का अधिक मौका नहीं मिला. मैं धीरे-धीरे वापसी की कोशिश कर रहा हूं. मैं इतने लंबे टाइम तक खेल से दूर नहीं रहा था.
श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन महासंघ से बोला कि ‘मैंने शानदार शुरुआत की लेकिन दूसरे गेम में अपोनेंट ने अच्छा खेला. ये वापसी किसी ‘साहसिक खेल पल जैसी है क्योंकि अब नए तरह के हालात है. वैसे जिस तरह का मैच था उससे मैं खुश हूं.
बताते चले कि कोरोना काल में डेनमार्क ओपन सुपर 750 एकमात्र टूर्नामेंट है क्योंकि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कई प्रतियोगिताएं रद्द कर दी जबकि एशिया चरण और विश्व टूर फाइनल को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है.