स्पोर्ट्स

आईपीएल : राहुल की चाहत- विराट व डीविलियर्स पर लगे बैन, जानें पूरा मामला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की कमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम सात मैचों में पांच  जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आरसीबी की आज शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब से टक्कर होगी. 

हालांकि इससे पहले  पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आरसीबी कप्तान विराट और एबी डी विलियर्स को लेकर फनी कमेंट किया कि मेरी चाहत है कि अगले साल के लिए आईपीएल में विराट और एबी को बैन करा दिया जाये. उन्होंने आगे बोला कि आप एक निश्चित रन बना लो तो मुझे लगता है कि उन्हें बोलना चाहिए कि बस हो गया.

आप जब 5000 रन बना लें तो दूसरों को रन बनाने का अवसर दें.वैसे  किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस बार  आईपीएल का  सीजन काफी ख़राब रहा है. टीम सात मैचों में सिर्फ एक  जीत के साथ अंक तालिका में दो अंक के  साथ सबसे निचले पायदान पर है.

इस बीच  राहुल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आईपीएल में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को बैन कर दिया जाये.  राहुल ने ये तब बोला जब उनसे पूछा गया कि अगर कोई एक नियम टी20 क्रिकेट या आईपीएल में उन्हें बदलना हो तो वह क्या होगा.  

बताते चले कि साल 2011 से विराट और एबीडी ने मिलकर आरसीबी को कई जीत दिलवाई हैं, दोनों ने मिलकर टीम को कई बार मुश्किल हालातों से निकाला है. हालांकि इसके बावजूद टीम कई बार जीत दर्ज नहीं कर सकी है. वही इस सीजन में दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button