आईपीएल : सहवाग के खास रिकॉर्ड की दिल्ली के इस बल्लेबाज ने की बराबरी
दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2020 के 30वें मैच में रॉयल्स के खिलाफ टीम के लिए कप्तानी पारी खेली. उन्होंने ये पारी उस समय खेली जब टीम शुरुआत में संघर्ष कर रही थी.श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए शिखर धवन के साथ मिलकर 85 रन की पार्टनरशिप से टीम को मजबूती दी.
इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए आईपीएल में खेलते हुए 15 अर्धशतक मारने के सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सहवाग ने दिल्ली की ओर से आईपीएल में 15 अर्धशतक जड़े थे.
वैसे दिल्ली के लिए आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक की इस तालिका में ऋषभ पंत 11 अर्धशतक के साथ दूसरे पायदान पर हैं. इस मैच में श्रेयस अय्यर 43 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलकर आउट हुए. शिखर धवन ने 57 रन बनाए जिससे दिल्ली का स्कोर 20 ओवर में 7 विेकेट पर 161 रन तक पहुंचाया.
वही श्रेयस ने इस इस अर्धशतक के साथ दिल्ली के लिए आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बराबर पहुंच गए है. इस मैच में दिल्ली ने 13 रन से जीत दर्ज की. दिल्ली से आर अश्विन ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया. वही एनरिच व तुषार को 2-2 विकेट मिले थे.
दिल्ली से अर्धशतक जड़ने वाले शीर्ष तीन बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर – 15
वीरेंद्र सहवाग- 15
ऋषभ पंत- 11