पाकिस्तान के लोगों ने ही बढ़ा दी पीएम मुसीबतें, जानें वजह
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जहां किसी भी व्यक्ति की हिम्मत नहीं है कि वो सेना के खिलाफ कुछ भी बोल सके आज वहीं पाकिस्तान की जनता प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सडकों पर उतर कर नारेबाजी कर रही है।
आपको बता दें कि इनमें सरकारी कर्मचारी, किसान, शिक्षक, डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पेंशनर भी शामिल थे। बड़ी संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मी इस्लामाबाद के डी-चौक पर जमा हैं। वे एक जैसा वेतन, नौकरी बीमा और सुरक्षा की मांग कर रही हैं। वैसे ये ऐसी मांगें नहीं हैं, जिन्हें स्वीकार न किया जा सके।
यह भी पढ़े:— ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री
पाकिस्तान में ऐसा पहली बार हो रहा है जब लोग अपनी ही सेना के विरोध में उतर आए हैं। पाकिस्तान वो मुल्क है जहां सेना के खिलाफ किसी ने बोलने की हिम्मत नहीं की और जिसने की उसे उसकी सजा भुगतनी पड़ी। लेकिन इस धारणा को तोड़ते हुए पाकिस्तान की 11 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है।
इमरान खान के खिलाफ मोर्चे की अगुवाई पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज कर रही हैं। मरियम नवाज पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों को एक साथ चुनौती दे रही हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।