स्पोर्ट्स

डि कॉक का कमाल, मुंबई 8 विकेट की जीत से फिर शीर्ष पर

मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डि कॉक (78) की तूफानी पारी से अबू धाबी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 8 विकेट से मात दे दी. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की.

केकेआर से पैट कमिंस (नाबाद 53 रन, 36 गेंद, 5 चौका, 2 छक्के) ने अर्धशतक जड़ते हुए कप्तान इयान मॉर्गन (नाबाद 39 रन, 2 चौके, 2 छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट 148 पर रन बनाए.

पैट कमिंस ने कुल्टर-नाइल के ओवर में दो चौका और एक छक्का मारा और पारी के 13वें ओवर में 16 रन बनाए. मॉर्गन हालांकि रन बनने के लिए संघर्ष किया लेकिन उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर टीम का स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

गिल (21 रन, 23 गेंद, 2 चौके) और कार्तिक (4 रन, 8 गेंद, 1 चौका) ने पारी खेली. हालांकि मैच से पहले ही केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन को ज़िम्मा दिया गया. हालांकि केकेआर से राहुल त्रिपाठी (7) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया जबकि नितीश राणा (5) पांचवें ओवर में नाथन कुल्टर-नाइल की गेंद विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच दे बैठे.

वही राहुल चाहर ने आठवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर शुभमन गिल और कार्तिक को आउट किया. गिल का कैच कीरोन पोलार्ड ने पकड़ा लेकिन कार्तिक स्विप मारने की कोशिश में आउट हुए. मुंबई के लिए राहुल ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर चार विकेट झटके. बोल्ट, बुमराह और कुल्टर-नाइल को एक-एक विकेट मिला. कुल्टर-नाइल ने चार ओवर में 51 रन दिए.

जवाब में मुंबई इंडियंस से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (नाबाद 78 रन,44 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) और कप्तान रोहित (35 रन, 36 गेंद, 5 चौका, 1 छक्का) का साथ देते हुए हार्दिक पंड्या ने अंत में 11 गेंद पर 21 रन बनाए.वैसे मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही. ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. .

क्विंटन डि कॉक ने पावरप्ले में मुंबई के लिए 51 रन बनाए. 7वे ओवर क्विंटन डि कॉक ने 16 और पहले ओवर में 14 रन बनाए थे. 9वें ओवर में डिकॉक (78 रन, 44 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये पिछले 4 मैचों में डिकॉक की तीसरी हाफ सेंचुरी है. रोहित ने वरुण की गेंद पर छक्का मारकर तो गेंद ने रफ्तार पकड ली और 11वें ओवर में शिवम मावी की एक गेंद बल्ले के किनारे से लगाकर दिनेश कार्तिक ने पकड़ा लिया.

डिकॉक के साथ रोहित शर्मा (35 रन, 36 गेंद, 5 चौका, एक छक्का) ने 10.3 ओवरों में 94 रनों की पार्टनरशिप की. वैसे तब तक केकेआर के हाथ से मैच चला गया था. क्योंकि रिक्वॉयर्ड रनरेट 6 से कम था.सूर्यकुमार यादव (10 रन, 10 गेंद, 1 चौका) को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. फिर हार्दिक पंड्या और डिकॉक ने 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर टीम को जीत दिला दी. केकेआर से शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके.

Related Articles

Back to top button