पीलीभीत में बस और पिकअप में टक्कर, बच्चे सहित आठ की मौत
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र में आज तड़के राज्य परिवहन निगम की बस और पिकप वाहन के बीच हुई टक्कर में एक बालक, दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 31 घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से परिवहन निगम की बस पीलीभीत जा रही थी। उन्होंने बताया कि तड़के दो बजकर 50 मिनट पर सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र में बारी बुजिया गांव के आमन-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गये।
सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां डक्ट्ररों ने दो महिलाओं और पांच पुरुषों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बालक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु होने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों में अभी तक चार की शिनाख्त हुई है,जिसमें एक बहराइच , एक नेपाल और लखनऊ के रहने वाली दम्पति शामिल है। उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकांश लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं।
पीलीभीत सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद के निर्देश दिए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।