राष्ट्रीय

खुशखबरी : देश में आठ लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

नयी दिल्ली: भारत में कोविड—19 होने वालों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से सक्रिय मामलों में एक पखवाड़े से गिरावट का सिलसिला जारी है और इनकी संख्या आठ लाख से नीचे आ अयी है।

देश में करीब एक माह पहले सक्रिय मामले 10 लाख से उपर थे। उसके बाद से इनमें गिरावट का दौर जारी है और अब कुल संक्रमण के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 10़ 70 प्रतिशत रह गये हैं। वहीं कोरोना को मात देने वालों की दर 88 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े:—  पंजाब में मुंशी परिवार के चार लोगों ने किया आत्मदाह, जानें वजह 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 70,806 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

देश में अब तक 65.24 लाख मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं तथा नये मामलों में कमी आने से सक्रिय मामले सक्रिय मामले 9441 घटकर 7.95 लाख हो गये।

इसी अवधि में 62,212 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद इनका आंकड़ा 74.32 लाख हो गया जबकि 837 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1.13 लाख हो गयी है।

यह भी देखें: जाने फिल्मों में आने से पहले क्या करती थी Smita Patil, ऐसे बनाई विशेष पहचान


देश में मृत्यु दर अभी 1.52 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2744 कम होकर 1.90 लाख रह गये हैं जबकि 306 की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,502 हो गयी है।

इस दौरान 13,885 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.44 लाख हो गयी।

फिरोजाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता की गोली मारकर की हत्या।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button