स्पोर्ट्स

सहवाग ने कुंबले को कहा-हैप्पी बर्थडे, साथ में माफ़ी भी मांगी, जाने पूरा मामला

पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले आज 50 वर्ष के हो गये है. इस अवसर पर इस दिग्गज के बारे में भारतीय टीम के र्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक पुराना किस्सा साझा किया. सहवाग ने ट्वीट में कुंबले को जन्मदिन की बधाई दी और उनसे ये भी माफ़ी मांगी कि आधिकारिक तौर पर मैंने 136 इंटरनेशनल विकेट झटके, लेकिन एक विकेट अनाधिकारिक भी रहा जो काफी महंगा रहा.

मैंने एक बार अनिल भाई को ऑफ-स्पिनर पर जल्द शतक पूरा करने की राय दी लेकिन वो 87 रन पर आउट हो गये. सॉरी अनिल भाई, लेकिन आज हाफ सेंचुरी की बधाई. हैप्पी बर्थडे.दुनिया के शानदार गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल कुंबले ने टेस्ट में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक 132 मैच में 619 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैन.

पूर्व कप्तान कुंबले के नाम टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 10 विकेट लेने की भी सफलता दर्ज है. उन्होंने 10 विकेट पाकिस्तान के खिलाफ लिए थे. वह वनडे में भारत से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है. उन्होंने 269 वनडे में 334 विकेट झटके. 1990 में शुरू हुआ कुंबले का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा होने के बाद खत्म हो गया. कुंबले टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं.

अब इस किस्से की बात करे तो जंबो ने वीरू की बात मानते हुए टी-ब्रेक के बाद मैदान पर गये और मिचेल जॉनसन की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चलते आउट हो गये और अपना दूसरा टेस्ट शतक नहीं जड़ सके. . उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 2007 में पहला शतक मारा था.


इस बारे में वीरू ने दिग्गज अनिल कुंबले के जन्मदिन पर अपने ट्वीट में ये किस्सा बताया कि 2007-08 में भारतीय टीम ऑस्टेलिया दौरे पर गयी थी. इस दौरान सीरीज का अंतिम टेस्ट 24 से 28 जनवरी के बीच खेला गया था. ये मैच ड्रा रहा. मैच में अनिल कुंबले पहली पारी में शतक बनने के करीब थे और टीम इंडिया के 9 विकेट चले गये थे. उनके साथ नंबर ग्यारह के बल्लेबाज इशांत शर्मा क्रीज पर मौजूद थे. तभी टी-ब्रेक में वीरेंद्र सहवाग ने कुंबले को बड़े शाट मारने की राय दी थी.

Related Articles

Back to top button