प्लेऑफ की होड़ में आरसीबी और रॉयल्स, दोनों के लिए आज जीत जरुरी
यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. इस मैच में दोनों टीमें पिछले मैच में हार को पीछे छोड़ते हुए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. बैंगलोर को पिछले मैच में किंग्स इलवेन पंजाब और राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी थी.
राजस्थान रॉयल्स तीन मैच में जीत के साथ सातवें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स अगर आज का मैच नहीं जीत पाती है तो प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो जाएगी. वही आठ मैच में पांच जीत के साथ तीसरे पायदान पर काबिज आरसीबी जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी.
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी से छेड़छाड़ के बाद हार का सामना करना पड़ा था . वही एबी डिविलियर्स छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. एबी डिविलियर्स से पहले वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे बल्लेबाज़ी के लिए उतरे इस फैसले के लिए आरसीबी और कप्तान कोहली की जमकर आलोचना हो रही है.
दूसरी ओर स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान के पास मजबूत बल्लेबाजी आर्डर है. हालांकि स्मिथ, संजू सैमसन और जोस बटलर विफल रहे है. सैमसन और स्मिथ ने शारजाह में खेले गए पहले दो मैचों में धमाकेदार पारियां खेलीं, लेकिन मैदान बदलते ही उनका लय बिगड़ गयी. बटलर भी अब तक सात पारियों में वो केवल एक अर्धशतक मार सके हैं.
राजस्थान रॉयल्स से बेन स्टोक्स भी नहीं चल रहे है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 41 रन बनाए. बेन स्ट्रोक्स का शानदार प्रदर्शन रॉयल्स के लिए जरुरी है. लेकिन टीम का मध्यक्रम राहुल तेवतिया पर अधिक निर्भर है. पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो बार जीत में राहुल तेवतिया ने अहम योगदान दिया था. वही जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी अब तक शानदार रही है.
टीमें-
आरसीबी : देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिमव दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, वॉशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
राजस्थान : बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट.