स्पोर्ट्स

दिल्ली के खिलाफ जीत पर चेन्नई की निगाह

शारजाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज दूसरा मैच होगा.पिछले मैच में मिली जीत से उत्साहित सीएसके ये मैच भी जीतने उतरेगी. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. राजस्थान रॉयल्स के मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने अच्छी कप्तानी की, उन्होंने इस मैच में सैम कुरेन को बल्लेबाजी के लिए उतारा. ये प्रयोग सफल रहा था.

वैसे रविंद्र जडेजा और कर्ण शर्मा पर सीएसके को ज्यादा भरोसा है. शारजाह की पिच पर विकेट हासिल करने के लिए सीएसके अपने तीन स्पिनरों पर दाव खेलेगी. चावला से फिर गेंदबाजी करायी जा सकती है.

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स से कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी है. नोर्जे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 156.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी और हर कोई उनका ये कारनामा देख अचंभित हो गया जबकि स्पिनर आर अश्विन ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की थी.

टीम

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।

Related Articles

Back to top button