यासीन मलिक समेत कई अन्य गिरफतार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जे.के.एल.एफ.) प्रमुख यासीन मलिक को कोठीबाग पुलिस स्टेशन में अलग से रखा गया है। इस दौरान पुलिस ने आज वरिष्ठ अलगाववादी नेता हिलाल वार को गिरफतार कर लिया जबकि शुक्रवार को जामिया मस्जिद में रैली से पहले हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक को नजरंबद कर दिया गया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी को भी जे.के.एल.एफ. प्रमुख से मिलने की इजाजत नही है। यह उपाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 7 नवंबर को प्रस्तावित रैली से पहले मलिक को उनके पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करने से रोकने के लिए उठाया गया है। इस बीच अलगाववादी नेताओं पर क्रैकडाउन को जारी रखते हुए पुलिस ने बुधवार को मीरवायज उमर फारुक को नजरबंद कर दिया है।प्रवक्ता ने कहा कि शहर के नगीन इलाके में स्थित मीरवाज के आवास के बाहर भारी मात्रा में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।उन्होने कहा कि मीरवायज के मीडिया सलाहकार एडवोकेट शाहिद उल इस्लाम को भी नजरबंद कर दिया गया है जबकि एक अन्य नेता अब्दुल मनान बुखारी को नौगाम पुलिस स्टेशन में बंद कर दिया गया है।