फीचर्डस्वास्थ्य

लीवर में कैंसर का इलाज है संभव : डा. ए एस सोइन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
download (8)हिसार,  : देश में सबसे पहले लीवर ट्रांसप्लांट करने वाले पदमश्री अवार्ड विजेता डा. ए.एस. सोइन ने कहा कि लीवर का कैंसर लीवर की दूसरी बीमारियों के कारण होता है और पहली और दूसरी स्टेज में लीवर कैंसर की इलाज संभव है। इस स्थिति में 90 फीसदी मामलों में मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है। वे मेदांता अस्पताल के लीवर ट्रांसप्लांट विभाग के चेयरमैन एवं सर्जन भी हैं। यह बात उन्होंने हिसार में शांति देवी जीआई अस्पताल में शुरु किये गये मेदांता लीवर ट्रांसप्लांट क्लीनिक में कही। इससे पहले शांति देवी जी.आई. अस्पताल के निदेशक डा. कपिल जैन व डा. मेधा जैन ने डा. सोइन का स्वागत किया। डा. सोइन ने कहा कि लीवर कैंसर के 95 फीसदी लोगों को लीवर की दूसरी बीमारियां होती हैंं। इन्हें हैपेटाइटस बी, हैपेटाइटस सी, फैटी लीवर या शराब पीने के कारण खराब हुए लीवर की बीमारी होती है। लीवर कैंसर की पहली या दूसरी स्टेज में दवाइयों से और लाइफस्टाइल बदलकर लीवर कैंसर को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। एडवांस स्टेज में ट्रांसप्लांट से इस बीमारी का इलाज संभव है। लीवर फेलियर और लीवर कैंसर की स्थिति में लीवर ट्रांसप्लांट किया जाता है, लेकिन 10 फीसदी मामलों में ही ब्रेन डेड लोगों का लीवर डोनेट हो पाता है। बाकी लीवर रिश्तेदारों से ही मिलते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में 6000 से अधिक लीवर ट्रांसप्लांट हुए हैं जिनमें से 2200 के करीब ट्रांसप्लांट मेदांता में उन्होंने व उनकी टीम ने किये हैं। यह जरूर है कि 99.99 फीसदी मामलों में लीवर डोनेट करने वालों को जान का कोई खतरा नहीं होता। डा. सोइन ने बताया कि शांति देवी जीआई अस्पताल के साथ मिलकर मेदांता अस्पताल जल्द ही कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम शुरू करेगा। इस कार्यक्रम में लोगों को लीवर की बीमारियों से बचने के तरीके और बीमारियों के इलाज के बारे में जागरूक करेंगे।इस मौके पर मेदांता अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट विभाग के एसोसिएट चेयरमैन डा. नीरज सर्राफ ने बताया कि लीवर की बीमारियों के बहुत से कारण होते हैं लेकिन एक अनुमान के अनुसार लीवर की बीमारियों में से 80 फीसदी बीमारियां शराब के सेवन के कारण होती हैं। शांति देवी जी.आई. अस्पताल के निदेशक डा. कपिल जैन ने बताया कि मेदांता अस्पताल के लीवर ट्रांसप्लांट क्लीनिक खुलने के कारण अब लोगों को लीवर ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। हिसार में भी लोगों को ये सुविधा मिलेगी। इस मौके पर सुमित वालिया, नदीम व दीपक बंसल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button