केकेआर ओपनर राहुल त्रिपाठी ने किया आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन, लगी फटकार
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की लेकिन केकेआर के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार भी मिली है.
इस बारे में आईपीएल की आधिकारिक रिलीज के अनुसार राहुल ने आचार संहिता में 2.3 उल्लघंन माना है. इस बारे में मैच रेफरी का फैसला आखिरी फैसला है. हैदराबाद कप्तान डेविड वार्नर ने इस मैच में ओपनिंग नहीं की थी लेकिन .
आखिर ओवरों में वार्नर ने लंबे शॉट मारे. वो एक समय टीम को लक्ष्य के बिल्कुल नजदीक ले गये थे और मैच टाई हो गया क्योंकि अंतिम गेंद पर वॉर्नर दो बार रन बनाने में विफल रहे. इसके बाद केकेआर से लोकी फर्ग्यूसन ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की और पहली तीन गेंदों में दो विकेट झटके. केकेआर को जीतने के लिए तीन रन की जरुरत थी जिस पर इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.