स्पोर्ट्स

लंका प्रीमियर लीग : प्लेसिस, आंद्रे रसेल, गेल, मलिंगा सहित खेलेंगे ये दिग्गज

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका में 21 नवंबर से लंका प्रीमियर लीग का आयोजन होने वाला है. इसका आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने के बाद होगा.इस लीग में भारतीय प्लेयर्स के खेलने की खबर मिली है. इसमें कोलंबो किंग्स ने मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी को टीम में जगह देने की इच्छा व्यक्त की है.

इसी लीग के पहले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स में श्रीलंका के प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को टीम में जगह मिली है. कोलंबो किंग्स ने डेव व्हाटमोर को टीम कोच बनाया है. वैसे व्हाटमोर के कोच रहते श्रीलंका ने 1996 में विश्व कप में जीत दर्ज की थी. व्हाटमोर इसके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं.

दूसरी ओर एलपीएल की दूसरी टीम कैंडी टस्कर्स ने कुशल जेनिथ, स्टइंडीज के क्रिस गेल और लियाम प्लेंकेट को अपनी टीम में जगह दी है. हसन तिलकरत्ने इस टीम के कोच की भूमिका में होंगे. तीसरी टीम गाले ग्लेडिएटर्स ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह दी है. मलिंगा के अलावा पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी और कोलिन इंग्राम को अपनी टीम में जगह दी है.

टीम कोच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर रहे मोइन खान होंगे. चौथी टीम दांबुला हॉक्स में दाशुन शनाका, डेविड मिलर और वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट को जगह मिली है. जॉन लुइस टीम कोच होंगे. पांचवीं टीम जाफना स्टेलियंस में थिसारा परेरा, डेविड मलान और वानिंदु हसरंगा को जगह मिली है.

एलपीएल का सोमवार को ड्राफ्ट सामने आया है. लंका प्रीमियर लीग 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक होगी. इस लीग में 23 मैच रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सुरीयावेवा महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

Related Articles

Back to top button