टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

भारत में फिर 50 हजार से ज्यादा आए कोरोना संक्रमित मामले

भारत में फिर 50 हजार से ज्यादा आए कोरोना संक्रमित मामले

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी हो रही है और अब इसकी संख्या घटकर 7.40 लाख पर आ गई है और संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 76.51 लाख हो गया है।

भारत में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54,044 नये मामले आये और संक्रमितों की कुल संख्या 76,51,107 हो गयी।

यह भी पढ़े:—   सफल परीक्षण : चीनी हुवावे को टक्कर देने को तैयार है रिलायंस जियो 

इसी अवधि में 61,775 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 67,95,103 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 8,448 घटकर 7,40,090 हो गये हैं। इस दौरान 717 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर अब तक 1,15,914 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर घटकर 9.67 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रमुख ने हिन्दी में ट्वीट कर भारत को कहा धन्यवाद

Related Articles

Back to top button