व्यापार

अब ATM से 5000 रुपए से ज्यादा निकालने पर लग सकता है चार्ज

नई दिल्ली: कोरोना काल के इस दौर में बैंक ग्राहकों के लगने वाला है एक और झटका। अब बैंक एटीएम से पांच हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर आपको पड़ सकता है ज्यादा चार्ज रिपोर्ट्स के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई अभी इस पर विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि मेले के दौरान मैहर स्टेशन पर रुकेगी अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

आरबीआई ने एटीएम फीस पर दोबारा सोचने के लिए एक कमेटी बनाई थी। इसी कमेटी ने एटीएम से एक बार में 5 हजार रुपये से ज्यादा निकासी पर ग्राहक से फीस लेने की सिफारिश की है। दरअसल, आरबीआई चाहता है कि ग्राहक ज्यादातर लेनदेन ऑनलाइन ही करें।

एटीएम का यूज लोग केवल पैसा जमा करने के लिए ही करें साथ ही आरबीआई बड़े शहरों में एटीएम की संख्या कम करके 10 लाख से कम आबादी वाले छोटे एटीएम का चलन बढ़ाना चाहता है।

लगेगा इतने रुपये चार्ज

अगर कमेटी की सिफारिशें मान ली जाती हैं तो एटीएम से एक बार में 5 हजार से ज्यादा रुपये निकालने पर बैंक ग्राहक से 24 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। मौजूदा व्यवस्था के तहत अभी पांच ट्रांजैक्शन फ्री हैं। नया नियम पहले के पांच फ्री ट्रांजैक्शन में शामिल नहीं होगा।

यानी कि किसी भी ट्रांजैक्शन में 5 हजार से ज्यादा निकालने पर 24 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है। मौजूदा नियम के तहत अभी महीने भर में पांच ट्रांजैक्शन से ज्यादा करने पर 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है। नया नियम इसमें शामिल नहीं होगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button