
पूर्वमंत्री अभिषेक मिश्र श्रावस्ती में करेंगे परशुराम मूर्ति की स्थापना

लखनऊ, 21 अक्टूबर, दस्तक टाइम्स (ब्यूरो): समाजवादी पार्टी विपक्ष में रहते हुए भी अब अपनी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में जुट गयी है। पार्टी ने पिछले दिनों सूबे में विभिन्न स्थानों पर भगवान परशुराम की मूर्तियों की स्थापना करने का ऐलान किया था।
इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा कल प्रदेश के श्रावस्ती जिले में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के बाद भगवान की भव्य आरती का भी आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा कल श्रावस्ती जिले के रामपुर पैड़ा स्थित गिलौला में झरखण्डी महादेव मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन भगवान परशुराम चेतना पीठ ने किया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।



