स्पोर्ट्स

आईपीएल : मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 विकेट से हराया था. वही आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने अपने स्पेल में एक समय दो ओवर में दो मेडन देकर तीन विकेट झटके.

इसके साथ स्पिनर युजवेंद्र चहल (15 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (14 रन देकर एक विकेट) के कमाल से केकेआर से सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक को पार कर सके. कप्तान इयोन मोर्गन के 30 रन बनाने के बाद ही लोकी फर्गुसन (नाबाद 19) टिक सके. वैसे आईपीएल में तीसरी बार केकेआर तिहरे अंक को नहीं पार कर सकी है. इसके साथ ये उसका दूसरा कम स्कोर है. केकेआर ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में 67 रन बनाए थे.

इस मैच में सिराज ने दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट करने के साथ अपने अगले ओवर में टॉम बैंटन (10) को विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने ये दोनों ओवर मेडन फेंके और आईपीएल के किसी एक मैच में दो मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज हुए. सिराज इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.

Related Articles

Back to top button