लगातार तीन जीत के बाद पंजाब के जश्न का खास अंदाज, देखें वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलवेन पंजाब ने ख़राब शुरुआत की थी लेकिन टीम ने अपनी उम्मीद रोमांचक तरीके से बनाये रखी. हालांकि एक समय ऐसा लगा था कि टीम की प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो गयी है. हालांकि केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम अब अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है. टीम ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की और इस समय टीम के 10 मैच में से चार मैच में जीत मिली है.
टीम की इस शानदार प्रदर्शन से ड्रेसिंग रूम में जमकर सेलिब्रेशन हुआ. पंजाब टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्लेयर्स को टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा ने सोवेनियर भेंट किया जिसके बाद प्लेयर्स ने जमकर भांगड़ा भी किया. बताते चले कि आईपीएल के 31वें मुकाबले से पहले पंजाब टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर थी. आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में में 171 रनों के लक्ष्य को हासिल करके पंजाब ने आठ विकेट से जीत दर्ज की.
कप्तान केएल राहुल, मंयक अग्रवाल और क्रिस गेंल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इसके अगले मैच में पंजाब ने पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी और वो भी पहली बार एक मैच में खेले गए दो-दो सुपर ओवर के बाद. फिर लगातार दो जीत के बाद पंजाब टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से था जिसमे शिखर धवन ने नाबाद शतक जड़ा लेकिन पंजाब ने फिर भी पांच विकेट से जीत दर्ज की.
ये भी कहा जा रहा है कि क्रिस गेल के प्लेइंग इलेवन में आने के बाद पंजाब ने पिछले तीन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी है जो आईपीएल की टॉप तीन टीम हैं. टीम अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी.