हार के बाद केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन के इस फैसले पर खड़े हुए सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी केकेआर कुछ खास नहीं कर सकी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 84 रन ही बना सकी. जवाब में बैंगलोर ने 13.3 ओवर में दो विकेट जाने के बाद इस लक्ष्य को हासिल किया. हालांकि इसके बाद बतौर कप्तान इयोन मोर्गन के फैसलों की हर ओर आलोचना हो रही है.
मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी बोला कि मालूम नहीं कप्तान मोर्गन ने क्या सोचकर लोकी फर्ग्युसन को ओवर नहीं डालने दिया जबकि फर्ग्युसन ने हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट झटके थे और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. जिस समय बैंगलोर की पारी शुरुआत हुई तो सब ये सोचा रहे थे कि कप्तान फर्ग्युसन को पहला ओवर देंगे क्योंकि टीम को आरसीबी के पहले विकेट तुरंत गिराने की दरकार थी.
हालांकि केकेआर से पहला ओवर पैट कमिंस ने डाला. कमिंस ने पूरे सत्र में अभी तक जितने मैच खेले हैं उन्होंने खास प्रदर्शन नही किया है. कमिंस ने बल्ले ने तो अच्छा कमाल दिखाया लेकिन गेंदबाजी में वो कमाल नहीं दिखा सके. वही मोर्गन ने फर्ग्युसन के होने के बावजूद पहला ओवर कमिंस को दिया. फिर दूसरा ओवर पी. कृष्णा को और तीसरा ओवर कमिंस को मिला.
इसके बाद फर्ग्युसन को सातवां ओवर मिला. और इसी ओवर में टीम को दो विकेट मिले. फर्ग्युसन ने फिंच को आउट किया और फिर पडिक्कल को इसी ओवर में रन आउट किया. दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के बाद केकेआर में बदलाव की उम्मीद थी क्योंकि मोर्गन के पास विश्व विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान होने का अनुभव हैं .