जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/640_6401603379245oz2v_Road-Accident.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/640_6401603379245oz2v_Road-Accident-1.jpg)
जयपुर: तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवरों द्वारा कितने ही लोगों के कुचले जाने की खबर अबतक आपने सुनी होगी लेकिन उस वक्त हद ही हो गई जब खोह नागोरियन इलाके में गुरुवार शाम को तेजरफ्तार ट्रक ने नाकाबंदी कर रहे ट्रैफिक के एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
एसएचओ भवानी सिंह के अनुसार हादसा गौनेर रोड तिराहे पर शाम के करीब साढ़े चार बजे हुआ। तीन से 5 बजे तक की नाकाबंदी चल रही थी जिसे 45 वर्षीय ट्रैफिक इंस्पेक्टर परताराम निवासी नीमकाथाना सीकर अपने चार साथियों के साथ तैनात थे।
ये भी पढ़ें: यूपी शिक्षकों के अंतर जिला तबादले टले, नवंबर मे जारी होगा नया टाईम टेबल
इसी दौरान कानोता से जयपुर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने नाकाबंदी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी परताराम को टक्कर मारते हुए करीब 500 मीटर तक घसीट ले गया। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों ने डिवाइडर पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
खबर मिलने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और 108 की मदद से एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार है पुलिसकर्मी ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।