अपराधमहाराष्ट्र

फाइवस्टार होटल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट हुआ खुलासा, छापेमारी में 2 टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई के एक 5 स्टार होटल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस के छापामारी करने पर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक बॉलीवुड की इंटरनेशनल बैले डांसर बताई जा रही है, जबकि बाकी दो के टीवी एक्ट्रेस होने का दावा किया जा रहा है।

बैले डांसर पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

खबर के मुताबिक, बैले डांसर पर बॉलीवुड और टीवी जगत की एक्ट्रेसेस को देह व्यापार में लाने का आरोप है। कहा जा रहा है कि वह इन एक्ट्रेसेस से बड़े-बड़े होटल्स में धंधा कराती है।

ये भी पढ़ें: कोविड-19: अब तक 1,143,291 लोगों की जान ले चुका है कोरोना संक्रमण

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बैले डांसर और टीवी सीरियल्स की दो एक्ट्रेसेस से होटल में देह व्यापार कराने का सौदा 10 लाख रुपए में हुआ था।

पुलिस ने नकली ग्राहक होटल में भेजे थे

कथित तौर पर शुक्रवार शाम क्राइम ब्रांच ने अपनी टीम के कुछ सदस्यों को नकली ग्राहक बनाकर गोरेगांव स्थित पांच सितारा होटल में भेजा था। ये सदस्य वहां सेक्स रैकेट के डीलर्स से मिले। जब वहां देह व्यापार की बात एकदम पुख्ता हो गई तो पुलिस ने छापा मारा और मौके से तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button