लॉन्च हुआ इनफिनिक्स हॉट 10 मोबाइल फोन, जानें खासियत और स्पेसिफिकेशन
चीनी कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में इनफिनिक्स हॉट 10 स्मार्टफोन का लो बजट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। कंपनी इसके 6जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। यानी इस फोन में 5,200mAh की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है।
इनफिनिक्स हॉट 10 की बिक्री और ऑफर
इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 अक्टूबर, गुरुवार को 12PM पर शुरू होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। फोन को अंबर रेड, मूनलाइट जेड, ओब्सीडियन ब्लैक और ओशन वेव कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।
फोन को कोटक बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत, HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा। वहीं, इसे 750 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे।
इनफिनिक्स हॉट 10 का स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.78-इंच HD+ (720×1,640 पिक्सल्स) IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी है। ये एंड्रॉयड 10 के साथ XOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ ARM माली-G52 GPU दिया है। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कोविड-19: अब तक 1,143,291 लोगों की जान ले चुका है कोरोना संक्रमण
फोन में क्वाड-कोर रियर कैमरा दिया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (f/1.85), 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और एक लो लाइट लेंस दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है।
फोन में 5,200mAh बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। फोन का डायमेंशन 171.1×77.6×8.88mm और वजन 204 ग्राम है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare