दो दिन बाद डिस्चार्ज हो जाएंगे कपिल देव!
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज प्लेयर कपिल देव को एक दिन पहले हार्ट अटैक पड़ा था. भारतीय क्रिकेट टीम ने उनकी कप्तानी में ही 1983 वर्ल्ड कप जीता था. इसलिए क्रिकेट की दुनिया में कपिल देव का काफी बड़ा नाम है. कल जब वो हार्ट अटैक के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है तो उनके लिए प्रार्थना होने लगी.
वही कपिल देव के बारे में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार क्रिकेटर कपिल देव को हार्ट अटैक पड़ा था. उनका टेस्ट हुआ और रात में इमरजेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई. इस समय वो डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम कपिल देव की निगरानी में आईसीयू में हैं. कपिल देव की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद की जा रही है.
कपिल देव ने 1978 से 1994 के बीच भारत के लिए खेलते हुए 131 टेस्ट मैच में पांच हजार से अधिक रन बनाए और 434 विकेट झटके. उन्होंने सवा दो सौ वनडे में 3783 रन बनाए और 253 विकेट झटके