स्पोर्ट्स

दिल्ली से ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 59 रन से हार मिली है.मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाये. जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बना सकी.

मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर (47) के बाद ऋषभ पंत (27) ने दिल्ली की ओर से अधिक रन बनाये. पंत ने केकेआर के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. ऋषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपने 27 रन की पारी में 2 चौके और एक छक्का मारा और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर जड़े छक्के से आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे किए. पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में 100 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज है.

इससे पहले दिल्ली से खेलते हुए 50 छक्के मारने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. दिल्ली बल्लेबाजों के बेकार प्रदर्शन की वजह से दिल्ली को इस आईपीएल में चौथी बार हारी है. मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आगे खेलने में विफल रहे केकेआर से नितीश राणा (81) और सुनील नारायण (64) 20 ओवर में 194 रन का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच अब 27 अक्टूबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा

Related Articles

Back to top button