स्पोर्ट्स

महिला टी20 लीग : यूएई पहुंची 30 इंडियन क्रिकेटर छह दिन के लिए क्वारंटाइन

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ ही महिला टी-20 लीग का आयोजन होगा. इस लीग के लिए महिला क्रिकेटर यूएई पहुंच चुकी है. महिला आईपीएल के नाम से फेमस ये टी-20 लीग शारजाह में 4 से नौ नवंबर तक खेली जाएगी. इन प्लेयर्स में भारत महिला टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज 9 दिन मुंबई में क्वारंटाइन रह चुकी है और इस दौरान उन सभी का आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ है.

वैसे पुरुष प्लेयर्स की तरह अब महिला प्लेयर्स को भी बायो सिक्योर बबल में जाने से पहले छह दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. इसमें पहले, तीसरे और पांचवें दिन उनका कोरोना टेस्ट होगा. लीग में भाग लेने वाली तीन टीमें सुपर नोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी हैं जिनकी कप्तानी मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कर रही हैं. इसमें विदेशी प्लेयर्स डोटिन, सोफी एकलेस्टोन, डेनियल वयाट, सी. अटापट्टू भी है. इस लीग के लिए भारत की तीस महिला क्रिकेटर बृहस्पतिवार को ही यूएई पहुंच गईं थी.

Related Articles

Back to top button