स्पोर्ट्स

आईपीएल : आरसीबी या मुंबई आज कांटे की टक्कर, कौन सी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आज मैच होगा तो इस मैच में दोनों ही टीमो की जीत पर निगाह होगी क्योंकि आज जिस भी टीम को जीत मिलेगी उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की होगी. वही मुंबई इंडियस के कप्तान रोहित शर्मा पिछले दो मैच में चोट के चलते कप्तानी नहीं कर सके थे और ये भी कहा जा रहा है कि आज के मैच में भी रोहित कप्तानी नहीं करेंगे.

वैसे पहले भी पहले भी रोहित की सेहत को लेकर तमाम तरह की बातों हो रही थी. पिछले दो मैचों में रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से परेशान रहें थे. हालांकि, मुंबई इंडियस कप्तान रोहित ने सोमवार को नेट्स पर प्रैक्टिस की लेकिन उसी स दिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में रोहित को जगह नहीं मिली.

फिलहाल मुंबई इंडियस या बीसीसीआई की ओर से रोहित की फिटनेस को लेकर कुछ अधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं कहा है. फिलहाल रोहित की जगह मुंबई ने सौरभ तिवारी और ईशान किशन पर अपना विश्वास जताया है. क्विंटन डिकॉक (374 रन) राजस्थान के खिलाफ विफल रहे क्विंटन डिकॉक को अपनी छाप आज के मैच में छोड़नी होगी.

किशन (298 रन) और सूर्यकुमार यादव (283 रन) ने अभी तक टीम की जीत में योगदान दिया है. वही टीम में हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कार्यवाहक कप्तान) और क्रुणाल पंड्या लंबे शॉट खेलने के लिए फेमस है. वही राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबई के गेंदबाज पिछले मुकाबले में कुछ खास नही कर सके थे. वैसे लीग में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और कुल 33 विकेट झटके हैं. वही मुंबई को तीसरे तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन और नाथन कूल्टर नाइल में से किसी एक को चुना पड़ेगा.

दूसरी ओर आरसीबी से कप्तान कोहली, ऑस्ट्रेलियाई आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स को अधिक रन बनाने की दरकार होगी. ऐसा होने पर सामने वाली टीम मुश्किल में पड़ सकती है. क्रिस मौरिस, मोईन अली और गुरकीरत मान निचले आर्डर में काम आ सकते है. वही चोटिल नवदीप सैनी का आज के मैच में खेलने पर संशय है. नवदीप सैनी नहीं खेलते है तो फिर क्रिस मौरिस, मोहम्मद सिराज के अलावा इसुरु उदाना की जिम्मेदारी बढ़ने वाली है.

मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट से मात दी थी और अंक तालिका में मुंबई 14 अंक के साथ टॉप पर है. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. आरसीबी को रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी थी. ये मैच आज शाम 7:30 बजे अबू धाबी में खेला जाएगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडिंयस: सौरभ तिवारी, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोईन अली, गुरकीरत मान सिंह, क्रिस मौरिस, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button