टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

बिहार चुनाव : सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल

बिहार चुनाव : सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल

लखनऊ: एक ओर जहां बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है और वोटरों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक ऐसी ऑडियो वायरल हो रहा है जो जिसमें लोजपा के एक उम्मीदवार पर उनका ही प्रचार करने करने आई एक बॉलीवुड अभिनेत्री संगीन आरोप लगाते सुनी जा सकती हैं।

फिलहाल यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इस वायरल ऑडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का बताया जा रहा है। यह ऑडियो लोजपा के एक उम्मीदवार से संबंधित है।

खबरों के मुताबिक इस ऑडियो में बोलनी वाली महिला खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल बता रही हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके साथ रेप भी हो सकता था। हालांकि, दस्तक टाइम्स इस वायरल ऑडियो और बोलने वाली महिला के अमीषा पटेल होने की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़े:- उपचुनाव : पहले चरण की वोटिंग में बिहार के वोटरों ने दिखाया उत्साह – Dastak Times 

खबरों के मुताबिक इस ऑडियो में कथित तौर पर अमीषा पटेल ने लोजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे कहा गया कि गांव में अकेले छोड़ दूंगा मर जाओगी। मुझे 2 बजे की मुंबई के लिए फ्लाइट भी नहीं पकडऩे दी गई। उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा एक नम्बर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं।

उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने की कोशिश की। अमीषा ने कहा है कि मेरा बिहार आने का अनुभव काफी बुरा रहा है। मेरे साथ रेप हो सकता था। मैं न तो सही ढंग से सो सकी और न ही खा सकी। मैं इतनी डरी सहमी थी कि मैंने अगले दिन सुबह की फ्लाइट ली और खुद के पैसे से ही मुंबई गई।

बता दें कि अमीषा पटेल ने 26 अक्टूबर को लोजपा प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा के लिए चुनाव प्रचार किया और खुली गाड़ी में रोड शो किया था। अमीषा ने जनता से उनके लिए वोट मांगे और उन्हें जिताने की अपील की थी। डॉ. प्रकाश चंद्रा अरवल में ओबरा सीट से चुनावी मैदान में हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button