आईपीएल : मुंबई ने तोड़ा आरसीबी का चैलेंज, 16 अंक के साथ टॉप पर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/suryakumar-yadav-dastak-times.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/suryakumar-yadav-dastak-times-807x1024.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) की गेंदबाजी के साथ सूर्यकुमार यादव (नाबाद 79) के अर्द्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 5 विकेट से हराया. अबू धाबी में खेले गये इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/bumrah-dastak-times-1-1024x682.jpg)
आरसीबी से पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 166 बनाकर मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पड्डिकल (74 रन, 45 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौके से पारी शुरू की और तीसरे ओवर में कृणाल पंड्या की गेंद पर तीन चौके जड़े.
फिलीप (33) ने ट्रेंट बोल्ट के पांचवें ओवर में छक्का मारा. पड्डिकल ने जेम्स पैटिंसन के अगले ओवर में दो चौके जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिये 71 रन जोड़े. फिलीप मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर क्विंटॉन डिकॉक द्वारा स्टम्पिंग से आउट हुए. वही कप्तान कोहली (9) को बुमराह की गेंद पर सौरभ तिवारी ने कैच लपका.वही आरसीबी के मिडिल ऑर्डर के चार विकेट जल्दी गिर गये. एबी डिविलियर्स (15), शिवम दुबे (2), पड्डिकल और क्रिस मौरिस (4) पर आउट होने से आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 138 रन हो गया था.
हालांकि गुरकीरत मान ने तेजी से 14 रन जोड़े. वही डेथ ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और आखिरी पांच ओवर में केवल 35 रन बने. मुंबई से जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ देवदत्त पडिक्कल टिक पाए. बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके.
जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव ने (नाबाद 79, 43 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा. हालाँकि क्विंटन डिकाक (18), इशान किशन (25) ने भी उपयोगी पारी खेली. मुंबई के अब 12 मैच में 8 जीत से 16 अंक हो गए है और टीम की प्लेऑफ के लिए लगभग जगह पक्की हो गयी है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।