कोरोना संक्रमण से अबतक तीन करोड़ 27 लाख 19 हजार लोग ठीक हुए
वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.47 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 11 लाख 78 हजार के पार पहुंच गया है।
अमेरिका कोरोना वायरस के 91 लाख 19 हजार 836 मामलों और 2 लाख 33 हजार 130 मौतों के साथ दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है।
वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दुनिया में कोरोना के करीब आठ लाख 34 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 12 हजार लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर भर में अबतक कोरोना के चार करोड़ 74 लाख एक हजार 684 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़े:- उपचुनाव : पहले चरण की वोटिंग में बिहार के वोटरों ने दिखाया उत्साह – Dastak Times
वहीं अबतक कुल 11 हजार 78 हजार 539 लोगों की मौत हो गई। अबतक तीन करोड़ 27 लाख 19 हजार 497 लोग ठीक हुए हैं।
आपको बता दें कि फांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बुधवार को अपने देश को एक नए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल और कुछ कार्यस्थल खुले रहेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते ये नए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। कोविड-19 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते यूरोप के अस्पताल भरने लगे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।