व्यापार

दिल्ली में महंगे होंगे कारें और एसयूवी

 

2015_11image_11_58_561650719suv-lदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कारों और एसयूवी के दाम बढ़ जाएंगे क्योंकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक बार के पार्किंग शुल्कों में बढ़ौतरी का प्रस्ताव आज पारित कर दिया। एनडीएमसी की स्थायी समिति ने एक बार के पार्किंग शुल्क में बढ़ौतरी का प्रस्ताव आज पारित कर दिया। यह शुल्क वाहनों के पंजीकरण के समय वसूला जाता है। प्रस्ताव पारित होने से कारों एवं हाई एंड गैर वाणिज्यिक वाहनों के दाम 6,000 रुपए से छह लाख रुपए तक बढ़ जाएंगे। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 9,500 रुपए से 36,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी। एनडीएमसी की स्थाई समिति के चेयरमैन मोहन भारद्वाज ने कहा कि आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, दोपहिया वाहनों व टैक्सी को एक बार के पार्किंग शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। दक्षिण और पूर्व दिल्ली नगर निगमों द्वारा एक बार के पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पारित किए जाने बाकी हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने आज अपनी स्थायी समिति की बैठक में ई-रिक्शा और ई-काट्र्स को एक बार के पार्किंग शुल्क से मुक्त रखते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। तीनों निगमों को एक बार के पार्किंग शुल्क का 95 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से प्राप्त होता है।

Related Articles

Back to top button