हार्दिक-मोरिस के बीच बहस, आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के दोषी
स्पोर्ट्स डेस्क: अबू धाबी में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच में मुंबई के हार्दिक पांड्या और बैंगलोर के क्रिस मौरिस के बीच आपसी झड़प के चल्रते आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाए गए है. आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार मौरिस और हार्दिक ने नियमों का उल्लंघन किया. आरसीबी के क्रिस मौरिस को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर फटकार मिली है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में क्रिस मौरिस ने इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था. इसके साथ हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ा. इस मैच में मुंबई ने बैंगलोर द्वारा दिए गये 165 रन के लक्ष्य का हासिल करने के लिए उतरी थी.
ये भी पढ़े : आईपीएल : मुंबई ने तोड़ा आरसीबी का चैलेंज, 16 अंक के साथ टॉप पर
वही हार्दिक का विकेट झटकने के बाद मौरिस ने उनके बाहर जाने का इशारा किया जिसपर हार्दिक पंड्या भड़क गये. दोनों के बीच आपसी बहस हुई. ये मामला पारी के 19वें ओवर में हुआ था. जब मुंबई से हार्दिक ने गुस्से से मौरिस की बातों पर रिएक्शन दिया था. वही मौरिस लेवल 1 के 2.5 और हार्दिक को लेवल 1 के 2.20 के दोषी पाये गये है.
बताते चले लों आरसीबी के खिलाफ मुंबई ने बुधवार को 5 विकेट से जीत दर्ज की और 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की हो गयी है. बैंगलोर और दिल्ली के अब 14 अंक हैं. इन तीनों टीमों का प्लेऑफ खेलना पक्का है. इसके साथ केकेआर और पंजाब की भी प्लेऑफ की उम्मीद बनी है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।