गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 40,000 के नीचे आया सेंसेक्स, रुपया भी लुढ़का
मुंबई: आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का खास इंडेक्स सेंसेक्स 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ
172.61 अंक नीचे 39749.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.50 फीसदी (58.80 अंक) की गिरावट के साथ 11670.80 के स्तर पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,130.98 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
3.5 फीसदी गिरे अमेरिका के शेयर बाजार
कोरोना वायरस महामारी के मामलों में तेजी आने के बाद पाबंदियों की आशंका में अमेरिका के शेयर बाजार बुधवार को 3.5 फीसदी तक गिर गए। कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद यूरोप में नई पाबंदियां लगायी गई हैं। इसके बाद अब अमेरिका में भी पाबंदियां लगाए जाने की आशंका बढ़ गई है। बुधवार को डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 943 अंक की गिरावट में रहा।
ये भी पढ़ें: अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजिद को इलाज के लिए जर्मनी भेजा गया
इसी तरह एसएंडपी 500 में 3.5 फीसदी की गिरावट रही। यह एसएंडपी की जून के बाद की सबसे बड़ी और लगातार तीसरे दिन की गिरावट रही। एसएंडपी में इस सप्ताह अभी तक 5.6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
यह मार्च के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। तब महामारी के पहली लहर के चलते दुनिया भर में पाबंदियां लगाई जा रही थीं। इसके कारण विश्वभर के बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही थी। बुधवार को एसएंडपी 500 में 119.65 अंक की गिरावट रही और यह 3,271.03 अंक पर आ गया। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी 943.24 अंक यानी 3.4 फीसदी गिरकर 26,519.95 अंक पर बंद हुआ। नैसडैक कंपोजिट इंडेक्स 426.48 अंक यानी 3.7 फीसदी लुढ़ककर 11,004.87 अंक पर रहा। एसएंडपी 500 में चौतरफा बिकवाली हुई और इसके 96 फीसदी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।