फोन पर बात करने के बाद घर से निकला था शख्स, दो दिन बाद मिला शव
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के टिकुरिया बुजुर्ग गांव निवासी सुभाष गुप्ता (55) का शव गुरुवार को गोरखपुर जिले के साऊंखर गांव के पास कुआनों नदी में मिला। खबर मिलते ही सुभाष के बेटे विवेक ने हत्या की आशंका जताई, लेकिन अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
विवेक ने बताया कि पिता सुभाष दो दिन पहले घर से निकले थे। तभी से उनकी खोजबीन की जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सुभाष का मोबाइल फोन सिकरीगंज के एक व्यक्ति से और साइकिल मंदिर के पास से बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ के राजेसुल्तानपुर थाना के टिकुरिया बुजुर्ग निवासी सुभाष गुप्ता के मोबाइल फोन पर बीते 27 अक्तूबर की सुबह किसी का कॉल आया। कॉल आने के बाद ही वह साइकिल से घर से निकल गए। देर रात तक नहीं लौटने पर बेटे विवेक ने राजे सुल्तानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े:- फ्रांस के चर्च में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या, महिला का काटा गला
परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हो रहा था। लगातार प्रयास के बाद 28 अक्तूबर को फोन रिसीव हुआ। फोन उठाने वाले ने अपना नाम भारत बताया। उसने बताया कि यह मोबाइल फोन उसे धनघटा इलाके के महादेवा स्थित बैजूनाथ मंदिर के पास गिरा हुआ मिला था। परिजन उस व्यक्ति के पास पहुंचे फिर उसके बताए मंदिर पर गए। वहां सुभाष की साइकिल मिली।
इस बीच बेलघाट के साऊखोर गांव के लोगों ने गुरुवार को कुआनो नदी में अधेड़ का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। बेलघाट पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई। जिसके बाद राजे सुल्तानपुर के थानेदार इंस्पेक्टर पीएन तिवारी भी मौके पर पहुंचे। सुभाष के बेटे विवेक को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे विवेक ने शव की पहचान अपने पिता सुभाष गुप्ता के रूप में की।
इस संबंध में बेलघाट थानेदार आनंद प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।