किम शर्मा से ब्रेकअप पर पहली बार बोले हर्षवर्धन राणे, कहा- इसके लिए मेरा DNA जिम्मेदार है
![किम शर्मा से ब्रेकअप पर पहली बार बोले हर्षवर्धन राणे, कहा- इसके लिए मेरा DNA जिम्मेदार है](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/807478-kim-sharma-harshvardhan-rane-insta_6490586_835x547-m.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/807478-kim-sharma-harshvardhan-rane-insta_6490586_835x547-m-1.jpg)
मुंबई: सनम तेरी कसम फेम हर्षवर्धन राणे ने एक इंटरव्यू में किम शर्मा से अपने ब्रेकअप के बारे बात करते हुए कहा कि उन्होंने इसके लिए अपने डीएनए को जिम्मेदार ठहराया है। वे कहते हैं, “जो गलत हुआ, वह मेरे DNA में है। यह साफ है कि मैं 12 साल तक सिंगल रहा। जरूर कोई कारण रहा होगा, क्योंकि बिना वजह के कुछ नहीं होता।”
हर्षवर्धन ने आगे कहा, “मैंने उसे (किम) डेट करना शुरू किया। वह इस धरती पर सबसे मजेदार इंसान है। मैंने उसके साथ वाकई सबसे अच्छा समय बिताया। मुझे लगता है कि यह मेरा DNA है, मेरी वायरिंग है, जिसे मैं जिम्मेदार ठहराना चाहूंगा।”
इसके आगे हर्षवर्धन ने ब्रेकअप के बारे में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) का डायलॉग कोट किया। उन्होंने कहा , “रंग दे बसंती में एक डायलॉग है ‘आजादी मेरी दुल्हन है’, वैसे ही मैं बोलूंगा कि सिनेमा मेरी दुल्हन है।”
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/harshwardhan-rane_1602056200.jpg)
हर्षवर्धन और किम का ब्रेक अप्रैल-2019 में हुआ था। हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब पोस्ट कर किम से अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, “के (किम) शुक्रिया महान आत्मा। यह अमेजिंग था और भी बहुत कुछ। भगवान तुम्हारा भला करे और मेरा भी। बाय।”
2018 में हर्षवर्धन ने किम के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन ये मेरी पर्सनल लाइफ है।” उन्होंने कहा था कि वे खुली सोच वाले व्यक्ति हैं और कभी भी कुछ छुपाते नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: शुक्रवार को तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त दर्ज
2010 में किम शर्मा ने केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन अली पुंजानी से मोम्बासा में शादी की थी, जो तीन बच्चों के पिता हैं। किम से शादी के लिए अली ने पत्नी को तलाक दिया था। अप्रैल, 2017 में किम और अली के रास्ते अलग ही गए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।