मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा-शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटेंगे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/Untitled-26-copy-20.jpg)
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि यह प्रदेश शांति का टापू है और शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
श्री चौहान ने फ्रांस की सरकार के खिलाफ यहां प्रदर्शन की खबरों के सिलसिले में ट्वीट करते हुए कहा कि इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई हो। श्री चौहान ने प्रदर्शन के सिलसिले में मीडिया में आयी खबर से संबंधित वीडियो भी ट्वीट किया है।
अभिनेत्री कृति खरबंदा ने किया मजेदार पोल डांस, वीडियो वायरल
स्वयं को बेदाग कहना बंद करें कमलनाथ : शिवराज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/Untitled-27-copy-24.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं को बेदाग कहना बंद करें। श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि श्री कमलनाथ कहते हैं कि वो बिल्कुल बेदाग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री कमलनाथ के ‘दाग’ बड़े गहरे हैैं। बेनकाब चेहरे हैं और वे दाग किसी भी प्रयास से धुल नहीं सकते हैं। इसलिए श्री कमलनाथ को स्वयं को बेदाग कहना बंद करना चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।