मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की पहली टीम, अब 6 टीमों में होगी टॉप फोर के लिए होड़
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब प्लेऑफ की ओर बढ़ रही है. हालांकि अभी तक सिर्फ मुंबई ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. आईपीएल में कल जैसे चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. वैसे ही मुंबई इस आईपीएल में प्लेऑफ में पहुचने वाली पहली टीम बन गई थी.
वैसे अब तक आईपीएल में यही होता रहा है कि अंतिम तक प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का निर्णय नही हो पाता है. यहां तक कि एक टीम के जीतने या हारने का फायदा दूसरी टीमों को मिलता है. वैसे कल दुबई में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये. जवाब में सीएसके ने अंतिम गेंद पर रविन्द्र जडेजा के छक्का जड़ने से 6 विकेट से जीत दर्ज की. बस इसके बाद ही आईपीएल के 13वें सत्र में मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 मैच में जीत से सबसे पहले 16 अंक के साथ प्लेऑफ में एंट्री की. अब चार टीमें 16-16 अंकों पा सकती है.
ये भी पढ़े : आईपीएल : चेन्नई की जीत में जडेजा का विजयी छक्का, मुंबई को प्लेऑफ का टिकट
वैसे सीएसके की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गयी है और अभी 6 टीमों के शेष तीन पायदान में जगह बनाने का अवसर है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम हैं जिसमे से सिर्फ 3 टीमें ही आगे बढ़ सकती है. बाकी टीमें के 14-14 अंक पर आने के बाद नेट रन रेट के अनुसार बाकी टीमों का फैसला होगा.
इसमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक-एक मैच जीतना होगा. पंजाब को अपने बाकी बचे दो मैच जीतने होंगे. हालांकि आईपीएल के इस सत्र के बाकी बचे 7 मुकाबले काफी दिलचस्प होंगे. आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 10 नवंबर को दुबई में होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।