ब्रायन लारा बोले – सीनियर पर भरोसा सीएसके को ले डूबा
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स बेहद ख़राब प्रदर्शन के साथ प्लेऑफ से बाहर हो गयी है. वही धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के लगातार ख़राब प्रदर्शन पर सवाल के बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने कहा कि सीएसके में युवाओं को मौका नहीं दिया गया है जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा
अब चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) बचे मुकाबलों में युवा क्रिकेटरों को खेलने का अवसर दे. चेन्नई इस समय अंक तालिका में आठ अंक के साथ निचले पायदान पर है. चेन्नई द्वारा टीम में अधिक बदलाव नहीं करने से टीम को अक्सर ‘बूढों की फौज’ नाम भी दिया जाता है जबकि बाकी सभी टीमें युवाओं को खेलने का अवसर दे रही हैं. स्टार स्पोर्ट्स के ‘सिलेक्ट डगआउट’ में लारा ने बोला, ये सीजन चेन्नई के लिए खराब रहा. हर बार जब टीम मैदान पर आती है तो ये दुआ करती है कि इस मैच से हमें जीत मिले.
यहाँ हर समय उम्मीद होती रही कि टीम को जीत मिल जाये लेकिन पूरी नहीं हुई. ऐसे हालात में उनका ध्यान अगले वर्ष आईपीएल में खेलने की प्लानिंग के लिए अन्य मैचों में युवाओं को अवसर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चेन्नई में काफी ज्यादा उम्र के प्लेयर हैं. टीम में युवा प्लेयर नजर नहीं आते है. विदेशी प्लेयर लंबे समय से खेल रहे हैं. उन्होंने बोला कि युवाओं को मौका नहीं दिये जाने से ये टीम खराब प्रदर्शन कर रही है.
इस बार आईपीएल में मुंबई से 10 विकेट से मिली हार के साथ सीएसके के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद खत्म हो गयी है. सीएसके इस सत्र में अभी तक खेले 12 मैचों में से 8 में हार गई है जो आईपीएल में पहली बार हुआ है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।