पर्यटन

शापित है दुर्गा मां का यह मंदिर, जहां जाना है बेहद रिस्की

देवी दुर्गा के पावन नवरात्र हाल ही में समाप्त हुए हैं नवरात्रों में लोग देवी मां को खुश करने के लिए पूरे 9 दिन उनकी पूजा करते हैं। व्रत रखने के साथ देवी मां के मंदिर भी जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत देश में देवी मां का एक मंदिर ऐसा भी है जहां पर कोई भक्त नहीं जाता हैं।
मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित देवी मां का एक ऐसा ही मंदिर जो शापित है। ऐसे में लोग वहां जाने से डरते या कतराते हैं।

मंदिर में चढ़ती है बली

माना जाता है कि देवी मां के इस मंदिर में दर्शन करने जाने पर बली चढ़ानी पड़ती है। ऐसे में लोग इस मंदिर में जाने के लिए डरते व कतराते हैं। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि यहां पर किसी औरत की आत्मा भी भटकती है।

देवास के महाराज ने बनवाया था मंदिर

इस मंदिर का निर्माण देवदास के महाराज द्वारा हुआ था। कहा जाता है कि मंदिर को बनवाने के बाद राजघराने में आएदिन कोई न कोई अशुभ घटना होने का सिलसिला चलने लगा। उसी समय महाराज की पुत्री और उनके एक सेनापति के बीच प्यार पनपने लगा। दोनों का कोई मेल न होने पर महाराजा को इनके विवाह में आपत्ति थी। ऐसे में उन्होंने अपनी राजकुमारी को कैद कर दिया। कैद होने के बाद राजकुमारी की मृत्यु हो गई।

सेनापति ने की थी मंदिर में आत्महत्या

जब राजकुमारी की मौत का पता सेनापति यानि उसके प्रियतम को पता चला तो उसने उसी मंदिर में अपनी जान दे दी। सेनापति के आत्महत्या करने के बाद उनके राजपुरोहित ने महाराजा को मंदिर के अपवित्र होने के बारे में बताया। साथ ही कहा कि अब अपवित्र होने से अब मंदिर में पूजा करने का शुभफलदाई नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा में किया आरोग्य वन का उद्घाटन, किया पार्क का टूर

देवी मां की मूर्ति को उज्जैन में स्थापित किया गया

मंदिर की पवित्रता भंग होने के बाद राजपुरोहित ने वहां से देवी मां की प्रतिमा को उठाने को कहा। ऐसे में दुर्गा मां की उस मूर्ति को उज्जैन के गणेश मंदिर में स्थापित कर दिया गया। साथ ही मंदिर को शापित मान कर बंद कर दिया गया। कहा जाता है कि मंदिर के बंद होने के बाद भी वहां अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button